राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली
राजस्थान सरकार
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय
Rajasthan Civil Registration System
Government of Rajasthan
Directorate of Economics and Statistics
Screen Reader Access
A
+
A
A
-
Ver:11.1.2.19
ईमित्र किओस्क - आवेदन प्रपत्र एवं पंजीकरण स्थिति
आवेदन हेतु
डाउनलोड हिंदी यूटिलिटी
*
यह विकल्प ई-मित्र कियोस्क द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण हेतु आवेदन एवं आवेदन की स्थिति के लिए दिया गया है । आवेदन ई-मित्र के लॉगिन से ही भरा जा सकता है।
*
समस्त सूचनाये हिंदी अथवा अंग्रेजी अथवा दोनों भाषाओ में भरी जा सकती है।
*
आवेदन के साथ निम्न आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर (.jpg) अपलोड करना जरुरी है ।
*
1) आइड - प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ - 1 पेज
*
2) शपथ पत्र ( यदि लागू हो ) - 1 पेज
*
आवेदन कर्ता पंजीकरण की स्थिति ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है ।
*
डिजिटली हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र ईमित्र - केंद्र / पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है ।
*
जिन आवेदन के टोकन नंबर प्राप्त नहीं हुए है, वह आवेदन निरस्त माना जायेगा ।
*
अपना डिजिटली हस्ताक्षरित / ई - साइन प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रपत्र में अपना ईमेल एड्रेस अवशय भरे |
*
कृपया आवेदक को ड्राफ्ट प्रिंट उपलब्ध कराकर समस्त प्रविष्टि सत्यापित कर ले जिससे पंजीकरण मे त्रुटि ना हो ।
*
पंजीकरण मे आधार संख्या को आवश्यक कर दिया गया है। जन्म पंजीकरण मे माता या पिता या आवेदक का आधार, मृत्यु पंजीकरण मे मृतक का या माता/पिता/पति/पत्नी या आवेदक का आधार एवं विवाह पंजीकरण मे वर व वधू दोनो का आधार नम्बर देना आवश्यक कर दिया गया है।
*
आवेदन IE9 or Above या Google Chrome Browser मे भरे।
*
(*)
लाल वाले सभी व नीले वाले दोनों में से कोई एक भरना अनिवार्य है|
आवेदन
जन्म प्रपत्र के लिए
मृत्यु प्रपत्र के लिए
मृत-जन्म प्रपत्र के लिए
विवाह पंजीयन के लिए