राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली
राजस्थान सरकार
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय
Rajasthan Civil Registration System
Government of Rajasthan
Directorate of Economics and Statistics
Screen Reader Access A +   A   A-

Ver:14.5.1.23
  • मुख्य पृष्ठ
  • डाउनलोड
    • रजिस्ट्रीकरण मार्ग दर्शिका
    • जन्म प्रतिवेदन प्रपत्र
    • मृत्यु प्रतिवेदन प्रपत्र
    • मृत जन्म प्रतिवेदन प्रपत्र
    • विवाह प्रतिवेदन प्रपत्र
    • दत्तक प्रतिवेदन प्रपत्र
    • जन्म प्रमाणपत्र नमूना
    • मृत्यु प्रमाणपत्र नमूना
    • मृत जन्म प्रमाणपत्र नमूना
    • विवाह प्रमाणपत्र नमूना
    • जन्म-मृत्यु पंजीकरण हेतु शपथ पत्र
    • विवाह पंजीकरण हेतु शपथ पत्र
  • परिपत्र
    • परिपत्र
    • समाचार
    • दस्तावेज़
  • नियम व अधिनियम
    • नियम (जन्म व मृत्यु)
    • अधिनियम (जन्म व मृत्यु)
    • अधिनियम (विवाह)
  • एम सी सी डी
    • एम सी सी डी कोड
  • लॉगिन

ईमित्र किओस्क व ईमित्र आमजन - आवेदन प्रपत्र एवं पंजीकरण स्थिति

आवेदन हेतु दिशा निर्देश

डाउनलोड हिंदी यूटिलिटी

यह विकल्प ई-मित्र कियोस्क व ईमित्र आमजन द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण हेतु आवेदन एवं आवेदन की स्थिति के लिए दिया गया है । आवेदन ई-मित्र के लॉगिन से ही भरा जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन घटना स्थल के क्षेत्र के रजिस्ट्रार को ही प्रेशित करे।
आवेदन प्रिंट को मूल दस्तावेजो के साथ रजिस्ट्रार को प्रस्तुत करना आवश्यक है।
जन्म/मृत जन्म -:
1) ऑनलाइन भरे आवेदन प्रपत्र का प्रिंट
2) माता-पिता के पहचान संबंधी दस्तावेज
3) यदि जन्म के 30 दिवस से एक वर्ष मे आवेदन है तो जिला रजिस्ट्रार की अनुज्ञा हेतु शपथ पत्र
4) यदि जन्म के एक वर्ष के पश्चात आवेदन है तो प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट का अनुज्ञा हेतु शपथ पत्र
मृत्यु -:
1) ऑनलाइन भरे आवेदन प्रपत्र का प्रिंट
2) मृतक एवं आवेदक के पहचान संबंधी दस्तावेज
3) यदि मृत्यु के 30 दिवस से एक वर्ष मे आवेदन है तो जिला रजिस्ट्रार की अनुज्ञा हेतु शपथ पत्र
4) यदि मृत्यु के एक वर्ष के पश्चात आवेदन है तो प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट का अनुज्ञा हेतु शपथ पत्र
विवाह -:
1) ऑनलाइन भरे आवेदन प्रपत्र का प्रिंट
2) वर, वधु, दो गवाह का शपथ पत्र (मय नोटरी सत्यापित एवं नोटरी टिकट)
3) वर-वधु का आधार कार्ड एवं जन्म दिनांक सत्यापन संबंधी दस्तावेज
4) दो गवाह के पहचान संबंधी दस्तावेज
समस्त सूचनाये हिंदी अथवा अंग्रेजी अथवा दोनों भाषाओ में भरी जा सकती है।
आवेदन के साथ निम्न आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर (.jpg) अपलोड करना जरुरी है ।
1) आइड - प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ - 1 पेज
2) शपथ पत्र ( यदि लागू हो ) - 1 पेज
आवेदन कर्ता पंजीकरण की स्थिति ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है ।
डिजिटली हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र ईमित्र - केंद्र / पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है ।
जिन आवेदन के टोकन नंबर प्राप्त नहीं हुए है, वह आवेदन निरस्त माना जायेगा ।
अपना डिजिटली हस्ताक्षरित / ई - साइन प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रपत्र में अपना ईमेल एड्रेस अवशय भरे |
कृपया आवेदक को ड्राफ्ट प्रिंट उपलब्ध कराकर समस्त प्रविष्टि सत्यापित कर ले जिससे पंजीकरण मे त्रुटि ना हो ।
पंजीकरण आवेदन मे आधार संख्या आवश्यक है। जन्म पंजीकरण आवेदन मे माता या पिता या आवेदक का आधार एवं परीवार का जन आधार, मृत्यु पंजीकरण आवेदन मे मृतक का या माता/पिता/पति/पत्नी या आवेदक का आधार एवं परीवार का जन आधार एवं विवाह पंजीकरण आवेदन मे वर व वधू दोनो का आधार नम्बर एवं दोनों के परीवार का जन आधार डालना आवश्यक है।
(*) लाल वाले सभी व नीले वाले दोनों में से कोई एक भरना अनिवार्य है|
आवेदन
     
Designed, Developed and Hosted by National Informatics Centre, Rajasthan
Content owned, updated and maintained by the Chief Registrar (Birth-Death), Rajasthan.
Nodal Officer: Joint Director(Vital), Directorate of Economics and Statistics, Rajasthan.
Helpline (Toll Free) : 18001806785 pehchan[dot]raj[at]gov[dot]in
Disclaimer